PM के आर्थिक पैकेज की घोषणा से सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव
नई दिल्ली: भारत में सोने की वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत 114 रुपये की गिरावट के साथ 45,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव बुधवार सुबह 97 रुपये की गिरावट के साथ 45,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की वायदा कीमतों में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया था। इस पैकेज की घोषणा से बाजार में अर्थव्यवस्था को लेकर जोखिम थोड़ा कम हुआ है। यही कारण रहा कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ खुले हैं। इसी के परिणामस्वरूप सोने की घरेलू वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है।
घरेलू स्तर पर चांदी की वायदा कीमतों में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर बुधवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 233 रुपये की गिरावट के साथ 42,821 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, क्रूड ऑयल की बात करें, तो बुधवार सुबह एमसीएक्स पर 19 जुलाई 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव 1.53 फीसद या 31 रुपये की गिरावट के साथ 1998 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।
बुधवार सुबह सोने के वैश्विक वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.03 फीसद या 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1706.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.01 फीसद या 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,702.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.28 फीसद या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 15.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर बुधवार सुबह 0.15 फीसद या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 15.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।