व्यापार

चीन-अमेरिका में बढ़ी तनातनी के कारण सोने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम गोल्ड 92000 के पार

नई दिल्ली : एक ओर जहां अमेरिका और चीन में जारी टैरिफ वॉर से हलचल मची है, तो वहीं दो आर्थिक शक्तियों के बीच तनातनी के बीच सोने की कीमत (Gold Rate) अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना (gold) पहली बार 92,000 प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया, तो दूसरी ओर घरेलू मार्केट में सोना 90,000 के पार बना हुआ है.

दुनिया में जारी अनिश्चितता के बीच Gold Price में तेज उछाल जारी है. गुरुवार को MCX पर कारोबार के दौरान सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया. 5 जून की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम Gold की कीमत 92,400 रुपये तक जा पहुंची, हालांकि फिर इसमें मामूली गिरावट आई और ये 92,050 रुपये दर्ज किया गया. ऐसा पहली बार है जबकि सोने का भाव 92,000 रुपये के पार निकला है. मतलब ये गोल्ड प्राइस का अब तक का सबसे हाई लेवल है.

इस हफ्ते की शुरुआत में जहां सोने की वायदा कीमत में गिरावट देखने को मिली थी, तो वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन से गुरुवार 10 अप्रैल तक 10 ग्राम सोने का भाव 5,472 रुपये तक चढ़ गया है. जी हां, सोमवार को एमसीएक्स पर सोने का दाम 86,928 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो गुरुवार को 92,400 रुपये तक जा पहुंचा.

एमसीएक्स पर जहां सोने ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी इसकी कीमत 90,000 रुपये के पार बनी हुई है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबासाइट IBJA.Com के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 90,160 रुपये चल रहा है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट 88,000 रुपये, 20 कैरेट का भाव 80,240 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड का रेट 73,030 रुपये है.

बता दें आईबीजेए के गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.

अचानक सोने की कीमतें चढ़ने की वजह
बात करें, सोने की कीमतों (Gold Rate) में आए जोरदार उछाल के पीछे के कारणों के बारे में तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार से पैदा हुई अनिश्चितत और मंदी की आशंकाओं के बीच सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है और US-China के बीच बढ़ती तनातनी ने इसमें और तेजी ला दी है.

गौरतलब है कि सोने को निवेश का बेहतर और सुरक्षित विकल्प माना जाता है और किसी भी अनिश्चितता के माहौल में इसकी डिमांड और दाम दोनों बढ़ते नजर आते हैं. ऐसे में टैरिफ से शुरू हुए ट्रेड वॉर के दौरान Gold नई बुलंदियों पर पहुंच रहा है.

गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

Related Articles

Back to top button