ब्रेकिंगव्यापार

सोना 595 रुपये लुढ़का

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में दो दिन के अवकाश के बाद बुधवार को सोना 595 रुपये लुढ़ककर 44,815 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी भी 1,200 रुपये की गिरावट के साथ 47,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

सोमवार और मंगलवार को विदेशी बाजारों में रही गिरावट का असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार हालाँकि आज सोना हाजिर 10.35 डॉलर की बढ़त लेकर 1,662.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 3.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,663.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि मिलने में देरी से पीली धातु में तेजी आयी है। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर चढ़कर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Related Articles

Back to top button