Gold Hits All-Time High: दिवाली से पहले सीधे ₹6,000 महंगा हुआ सोना, जानें 10 ग्राम सोने की नई कीमत

नई दिल्ली: धनतेरस और दिवाली जैसे शुभ अवसरों से पहले बाजारों में खरीदारों की चहल-पहल बढ़ रही है, लेकिन सोने-चांदी की कीमतों ने आम लोगों को चौंका दिया है। निवेशकों की नजर में ‘सुरक्षित ठिकाना’ माने जाने वाले इन धातुओं की कीमतें पिछले कुछ दिनों में ऐसे दौड़ी हैं कि सभी अनुमान पीछे छूट गए।
तीन दिन में ₹6,000 का उछाल, सोना सवा लाख के पार
त्योहारों से ठीक पहले सोना नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में ₹6,000 प्रति 10 ग्राम का जबरदस्त इजाफा हुआ है। सिर्फ बुधवार को ही ₹2,600 की तेजी के साथ यह ₹1,26,600 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया – जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड स्तर है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को ₹1,23,400 थी, जो बुधवार को छलांग लगाकर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई।
क्या है तेजी की वजह?
सोने की कीमतों में इस बेतहाशा बढ़त के पीछे अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और निवेशकों की बदलती रणनीति है।
अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन
भू-राजनीतिक तनावों में वृद्धि
मुद्रास्फीति को लेकर अनिश्चितता
बाजार में अस्थिरता और डॉलर में कमजोरी
इन सभी वजहों से निवेशकों का रुझान एक बार फिर सेफ हेवन यानी सुरक्षित निवेश के विकल्प की ओर बढ़ा है, और सोना इस श्रेणी में सबसे आगे है।
सोने के साथ चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतें भी नए शिखर पर पहुंच गई हैं। बुधवार को चांदी की कीमत में ₹3,000 का इजाफा दर्ज किया गया, जिससे यह बढ़कर ₹1,57,000 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को चांदी ₹1,54,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
विदेशी बाजारों का असर भी साफ नजर आया
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी कीमती धातुओं की चमक तेज हुई है। हाजिर सोना करीब 2% चढ़कर $4,049.59 प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।
दिवाली तक कहां तक जा सकता है सोना?
जानकारों के मुताबिक, जिस रफ्तार से सोने की कीमत बढ़ रही है, उसमें दिवाली तक और तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सपर्ट्स ने दिवाली के आसपास जिस कीमत तक पहुंचने की उम्मीद जताई थी, वह स्तर तो पहले ही पार हो चुका है।