स्पोर्ट्स

50 मीटर राइफल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह के नाम गोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पुरुष की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में बुधवार को युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने गोल्ड मैडल जीता. भोपाल के 20 वर्षीय ऐश्वर्य ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 462.5 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर आ गये.

ये भारत का इस टूर्नामेंट में आठवां गोल्ड मैडल है. फाइनल में भारत से संजीव राजपूत और नीरज कुमार ने क्वालीफाई किया था लेकिन वे क्रमश: छठे और आठवें पायदान पर रहे. हंगरी के स्टार राइफल निशानेबाज इस्तवान पेनी (461.6) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन (450.9) से आगे रहे.

ऐश्वर्य ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए कुछ टाइम तक बढ़त भी बनाए रखी लेकिन उन्होंने स्टैंडिंग एलिमिनेशन चरण में 10.4, 10.5 और 10.3 पॉइंट्स जुटाकर वापसी की.

ऐश्वर्य ने उन्होंने 2019 एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम करके भारत के लिए ओलंपिक कोटा मिला था.

उन्होंने तीन दिन पहले दीपक कुमार और पंकज कुमार के साथ मिलकर पुरूष टीम एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया था. राजपूत क्वालीफिकेशन में 1172 पॉइंट्स से टॉप पर थे जबकि ऐश्वर्य और नीरज कुमार ने 1165 का समान स्कोर जुटाया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button