गनीमत सेखों-अंगद बाजवा की जोड़ी के नाम गोल्ड मैडल
स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को स्कीट स्पर्धा के मिक्स टीम से भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों और अंगद वीर सिंह बाजवा ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
क्वालीफिकेशन में 141 अंक के साथ टॉप पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कजाखस्तान की ओग्ला पनारिना और अलेक्जेंडर येचशेंको की जोड़ी को 33-29 से हराया.
तालिका में टॉप पर चल रहे भारत के नाम अब सात गोल्ड मेडल हो गये है. इस स्पर्धा में हिस्सा ले रही परिनाज धालीवाल और मेराज अहमद खान की एक और भारतीय जोड़ी हालांकि यहां के डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गयी.
कतर की रीम ए शारशानी और राशिद हमद ने कांस्य पदक मैच में भारतीय जोड़ी को 32-31 से हराया. 20 वर्षीय गनीमत ने इससे पहले महिला स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वो आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के स्कीट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos