उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंगराज्य
देवीपाटन मंडल के पुलिस महानिरीक्षक को स्वर्ण पदक
गोण्डा : देवी पाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिये स्वर्ण पदक और एक एसआई समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी रजत पदक से नवाजे जायेंगे। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर नें आज यहां कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना महामारी को लेकर दैहिक दूरी के चलते परेड नहीं होगी।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस लाइंस में मनाये जाने वाले पन्द्रह अगस्त के कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्यों के लिये चुने गये मुख्य अतिथि द्वारा देवी पाटन मंडल के डीआईजी डा. राकेश सिंह को स्वर्ण पदक व उपनिरीक्षक रणजीत यादव, आरक्षी मिथलेश कुमार सिंह और अबरार खान को रजत पदक से सम्मानित किया जायेगा।