

गोल्डन ब्वायज से प्रज्जवल ने 12वें मिनट में छोटे-छोटे पास से मिले मौके को भुनाते हुए यह गोल दागा। इसके बाद कड़ी जद्दोजहद के बावजूज दोनों टीमें अगले 33 मिनट तक गोल नहीं कर सकी। इसके बाद प्रज्जवल ने 45वें मिनट में गोल्डन ब्वायज के लिए दूसरा गोल दागा। अंत में गोल्डन ब्वायज ने 2-0 से मैच जीत लिया।
वहीं रियल मार्ट बनाम एनसी एफसी के बीच दूसरे मैच में निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका। इस दौरान गोल चलने के कई मौके बने लेकिन सभी मूव बेकार गए। निर्धारित समय में कोई गोल न होने के चलते ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें रियल मार्ट ने 4-3 से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। लीग में अब 16 अगस्त को मैच खेले जाएंगे।
वहीं रियल मार्ट बनाम एनसी एफसी के बीच दूसरे मैच में निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका। इस दौरान गोल चलने के कई मौके बने लेकिन सभी मूव बेकार गए। निर्धारित समय में कोई गोल न होने के चलते ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें रियल मार्ट ने 4-3 से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। लीग में अब 16 अगस्त को मैच खेले जाएंगे।