Springfield Olympiads लाए हैं एक ख़ास ऑनलाइन olympiad टेस्ट। इसका नाम है Grads Olympiad. यह उन सभी छात्रों के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है जो कैट एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं। जिन बच्चो को भी देश के कुछ नामी संस्थान जैसी की IIM A,B,C , ISB हैदराबाद इत्यादि में दाखिला चाहिए वे सभी पढाई तो जमकर करते ही हैं परन्तु एग्जाम क्लियर करने के बाद और भी पड़ाव होते हैं। उनमे से एक राउंड प्रोफाइल स्क्रीनिंग का भी होता है , जो की आपको अन्य छात्रों से अलग साबित करता है।
Grads Olympiad एक ऑनलाइन MCQ टेस्ट है। इसमें सवाल तीन केटेगरी पर बेस्ड होते हैं : बेसिक quantitative, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एबिलिटी। इसकी रजिस्ट्रेशन फीस कुल Rs. 99 /- है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप निचे दिए गए किसी भी वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। रेफरल कोड “WXAY” का इस्तेमाल ज़रूर करें।
टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 मई 2020 है। Olympiad को देने का समय 16 मई (दोपहर 3 बजे) से 17 मई (दोपहर 3 बजे) है।
ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया Springfield Olympiads की वेबसाइट पर जाए https://sfoly.com/grads.php
>>