सरकारी ड्राइवर बनने का आया सुनहरा मौका, 8वीं पास युवा यहां से करें अप्लाई
UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में आठवीं और 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। उत्तरखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ड्राइवर, डिस्पैचर राइडर और प्रवर्तन ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम पांच साल पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है
यूकेएसएसएससी भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 164 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हो गई है। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 है। जबकि फीस का भुगतान 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
पदों का विवरण –
ड्राइवर – 161 पद
प्रवर्तन ड्राइवर – 02 पद
डिस्पैच राइडर – 01 पद
शैक्षिक योग्यता –
ड्राइवर- आठवीं पास होने के साथ कम से कम पांच साल पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस
डिस्पैच राइडर- 10वीं पास होने के साथ वैध लाइसेंस
सैलरी –
ड्राइवर और डिस्पैच राइडर- 21700 से 69100 रूपये तक
आयु सीमा –
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना एक जुलाई 2021 से होगी।
आवेदन शुल्क –
उत्तराखंड के एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 150 रुपये
अनारक्षित वर्ग – 300 रुपये
यहां से करें आवेदन –
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।