पंजाब

बेअदबी के आरोपी डेरा सच्चा सौदा समर्थक की हत्या, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी और बरगारी बेअदबी की घटना के आरोपी युवक की हत्या कर दी गई है. उसे अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारी है. यह घटना तब हुई जब वह अपनी दुकान की ओर जा रहा था. उसकी हत्या के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा है कि राज्य की शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

इस पूरे मामले में पंजाब के फरीदकोट की पुलिस जांच कर रही है. फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि प्रदीप सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या की गई है. इस पूरी घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने कहा है कि उसकी सुरक्षा में तैनात गार्ड ने भी हमलावरों पर कई राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है और मामले में कुछ सबूत भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.

हत्या में 5 अज्ञात हमलावर शामिल
फरीदकोट के एसएसपी राजपाल सिंह ने कहा है कि जांच में पता चला है कि प्रदीप सिंह की हत्या में 5 अज्ञात लोग शामिल थे. पुलिस की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान करके उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उसे पहले से जान का खतरा था. ऐसे में उसे तीन सुरक्षा गार्ड दिए गए थे. जब यह घटना हुई, उस समय प्रदीप के साथ में एक सुरक्षा गार्ड था. लेकिन अन्य सभी प्रदीप के घर पर थे.

वहीं दूसरी ओर खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक सुधीर सूरी की हत्या के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश है. जानकारी सामने आई है कि इसके पीछे का मकसद हिंदुओं और सिखों के बीच तनाव पैदा करना था. दरसअल पाकिस्तान पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या के जरिए दंगे करवाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खालिस्तान के मुद्दे को उठाना चाहता है. पाकिस्तान आईएसआई और आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की मदद से पंजाब में माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. इस साजिश के तार पाकिस्तान से कनाडा तक फैले हैं.

Related Articles

Back to top button