राज्यस्पोर्ट्स

गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को ऐसे मिला ओलंपिक का टिकट

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान के साथ लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.

ये भारतीय 60वें स्थान पर रहकर ओलंपिक पहुंचा जो संयोग से खेलों की रैंकिंग में कोटा हासिल करने का अंतिम स्थान भी था. वैसे भारत के पास एक स्थान था और लाहिड़ी ताजा वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में 340वें स्थान पर रहते हुए भारतीयों में टॉप पर थे.

लाहिड़ी ने ट्वीट में लिखा, अभी कुछ टाइम पहले अच्छी खबर मिली. टोक्यो ओलंपिक में जगह. विश्वास नहीं कर सकता कि मुझे एक बार फिर से तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

अदिति अशोक भी महिला वर्ग में क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं. उनकी क्वालीफिकेशन की पुष्टि 29 जून को महिलाओं की ओलंपिक रैंकिंग जारी होने के बाद होगी. अदिति ने रियो ओलंपिक में भी भाग लिया था.

Related Articles

Back to top button