राजस्थान सरकार देगी 4,000 सरकारी नौकरियां
सिरोही. राजस्थान राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार बेराेजगारों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है.
प्रदेश के सहकारिता विभाग में जल्द ही 4,000 पदों पर भर्ती की कवायद शुरू हो गई है. विभाग में जल्द ही इस व्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार सहकारिता विभाग जल्द ही पृथक भर्ती बोर्ड के गठन की कवायद करने जा रहा है. इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक भी लाया जा सकता है.
कहां होगी भर्ती?
जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग में 4,000 पदों पर भर्ती होनी है. विभाग अपने बैंकिंग, विपणन, संस्थापन और अन्य शाखाओं में इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अावेदन आमंत्रितक करेगा.
कब होगी भर्ती?
सहकारिता मंत्री अजय किलक का कहना है कि विभाग में रिकत पदों को पारदर्शिता से भरने के लिए पृथक भर्ती बोर्ड के गठन के प्रयास किए जा रहे हैं. वर्ष 2016-17 में इन पदों को भरने के लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा.
खाली पदों पर होगी भर्ती:
किलक का कहना है कि पिछले दिनों भी ऑनलाइन भर्ती की गई थी जिसमें वरीयता के आधार पर पोस्टिंग दी गई. विभाग में कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए रिक्त पद अगले वित्त वर्ष में भरने की तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों सहकारिता विभाग ने विभिन्न शाखाओं से रिक्त पदों की सूचना भी मांगी थी. अब अगले चरण में इन पदों पर भर्ती की जाएगी.