Good News: राजस्थान आवासन मंडल जल्द देगा 2,592 फ्लैट्स की सौगात
जयपुर. राजस्थान राजस्थान आवासन मंडल जल्द ही जयपुर में अपने घर के सपने को साकार करने 2,592 फ्लैट्स की सौगात देने जा रहा है.
जानकारी के अनुसार आसासन मंडल जयपुर में ये फ्लैट पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी(पीपीपी) मॉडल के तहत बनाने जा रहा है. मंडल का यह प्राेजेक्ट जल्द ही राज्य सरकार की मंजूरी के बाद लॉन्च होगा.
आवासन मंडल के ये फ्लैट्स जी प्लस 10 की बिल्डिंग में होंगे. इसका पहला प्रोजेक्ट जयपुर के मेहला में होगा. यहां आवासन मंडल और प्राइवेट पार्टनर फ्लैट बनाएंगे. इस पीपीपी मॉडल के तहत आवासन मंडल से प्राइवेट पार्टनर 75 फीसदी जमीन लेगा और मंडल शेष 25 फीसदी जमीन को नीलाम करेगा.
ईडब्ल्यूएस के 2016 फ्लैट:
मंडल के पहले प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस के लिए 2016 फ्लैट होंगे. शेष फ्लैट्स एलआईजी के लिए रखे जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मेहला में मंडल अभी तक जी प्लस 3 स्कीम में अब तक करीब ढाई हजार फ्लैट बना चुका है.
1200 रुपए फीट होगी कीमत:
पीपीपी मॉडल के तहत बनने जा रहे इन फ्लैट्स की कीमत 1200 रुपए वर्गफीट रखी जाएगी. ईडब्ल्यूएस का सुपर बिल्टअप एरिया सवा तीन सौ से साढ़े तीन सौ वर्गफीट होगा. वहीं एलआईजी फ्लैट्स का एरिया पांच सौ से साढ़े पांच सौ होगा.