पटना: दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ की शुरुआत होने से पहले ही ‘पूर्व मध्य रेलवे’ ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रेलवे के इस जोन ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कुछ कोच को अनारक्षित कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से बिहार और झारखंड के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कोविड प्रोटोकॉल के ठीक से पालन के मकसद से रेलवे अभी तक आरक्षित सीटों पर यात्रा की ही सुविधा दे रहा था, लेकिन इस फैसले के बाद से लोग सामान्य टिकट खरीदकर पहले की तरह यात्रा कर सकेंगे।
त्योहारों के मौसम में यह लाखों यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की कई बोगियां अनारक्षित हुईं ‘पूर्व मध्य रेलवे’ ने 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बों को अनारक्षित कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये सभी ट्रेनें ‘पूर्व मध्य रेलवे’ के क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी (2 एस) के कुछ कोच को आरक्षित की जगह अनारक्षित कोच की श्रेणी में चलाने का निर्णय मंगलवार से ही लागू कर दिया है। यानी अब इन ट्रेनों से सफर के इच्छुक रेल यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी और वह सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने अपने फैसले का पूरा ब्योरा दिया है।