केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मोदी सरकार कर सकती है वेतन में वृद्धि
नई दिल्ली, केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में अच्छी खबर मिलने वाली है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों बेसिक वेतन बढ़ा सकती है। मिली हुई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारी पिछले 3 सालों से फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को लेकर मांग कर रहे है। हालांकि, अब जल्द ही मोदी सरकार (Modi Government) इस केंद्रीय कर्मचारियों की मांग पर फैसला ले सकती है। यदि केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो उनकी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है।
वहीं, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) नवंबर के आंकड़े आ चुके हैं। इंडेक्स 125.7 है। इसका मतलब यह है कि महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं, जनवरी में डीए में वृद्धि होने की उम्मीद है। इसका मतलब महंगाई भत्ते में वृद्धि होने के बाद कर्मचारियों को 33 फीसदी DA मिलने लगेगा।
अगर मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि करते है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है। दरअसल, फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी तय करता है। आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था। इस बार फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी से कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 26,000 रुपये हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीए में वृद्धि होने से पहले मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई फैसला ले सकती है। अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 है, जबकि कर्मचारी लंबे समय से इसे 3.68 करने की मांग कर रहे हैं। अभी अगर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपये है तो भत्तों को छोड़कर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से 46,260 रुपये (18,000 X 2.57= 46,260) मिल रहे होंगे। वहीं, अगर मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की मांग मानकर फिटमेंट फैक्टर 3.68 करती है तो कर्मचारियों की सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68= 95,680) हो जाएगी।
अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 है। वेतन निर्धारित करते समय भत्तों के अलावा जैसे डीए, टीए, एचआरए वगैरह कर्मचारी की बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है।