दिल्लीराज्य

बच्चों के लिए अच्छी खबर: दिल्ली में 1 अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगा Mid-day Meal

नई दिल्ली. पिछले दो सालों से बंद मिड डे मील योजना (Midday Meal Scheme) अब एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. दिल्ली के सभी गर्वमेंट और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूलों (Government and Municipal Corporation Schools) में एक अप्रैल ((Mid-day Meal From 1st April) से पुन: यह योजना शुरू हो जाएगी. दरअसल, 2020 में कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के कारण मिड डे मील योजना पर विराम लग गया था. हालांकि, नवम्बर 2021 में कुछ समय के लिए प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल खोले गए थे लेकिन तब भी यह योजना बहाल नहीं हो सकी थी. इसके बाद 14 फरवरी से दिल्ली में सभी स्कूल फिर से खुल गए थे लेकिन तब भी इस योजना की फिर से शुरुआत नहीं हो सकी थी.

एजुकेशन डिपार्टमेंट (Education Department) के अधिकारियों के अनुसार, यह योजना इसलिए भी नहीं शुरू हो सकी थी क्योंकि सभी स्कूल पूरी तरह से नहीं खुले थे. कुछ स्कूलों में जहां पैरेंट्स बच्चों को नहीं भेज रहे थे तो कुछ स्कूलों में अलटरनेट डे के हिसाब से बच्चे आ रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, अब एक अप्रैल से दिल्ली के सभी स्कूल एक बार फिर पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में आ जाएंगे. ऐसे में सरकार की ओर से मिड डे ​मील योजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की ओर से सभी सरकारी और नगर निगम के स्कूलों को सूचित कर दिया गया है कि एक अप्रैल से यह योजना फिर से लागू हो जाएगी.

इसके साथ ही सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को यह आदेश भी दिए गए हैं कि वे इस योजना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocols) का भी ध्यान रखें. खाने के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) का भी ध्यान रखा जाए ताकि बच्चों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. जानकारी के लिए बता दें कि दिसम्बर 2020 से सरकार की ओर से सूखा अनाज वि​तरित किया जा रहा था. इसमें पांचवी कक्षा तक के बच्चों को 145 ग्राम और इससे आगे की कक्षा के बच्चों को 217 ग्राम अनाज दिया जा रहा था.

Related Articles

Back to top button