मध्य प्रदेशराज्य

MP : प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज, आज मिलेगा रक्षा बंधन का तोहफा

भोपाल : मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को हर महीने में 1250 रुपए मिलते हैं। वहीं, राखी से पहले मोहन सरकार ने लाडली बहनों को बड़ी सौगात दे दी है। कैबिनेट की मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने इसकी घोषणा कर दी है। सावन के महीने में लाडली बहनों को मध्य प्रदेश में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। इस महीने प्रदेश की एक करोड़ से अधिक लाडली बहनों को सरकार 1500 रुपए देगी। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइड X पर लिखा ” श्रावण माह में लाडली बहनों को “शगुन” मेरी लाडली बहनों के खाते में श्रावण माह में आज 1 अगस्त को रक्षाबंधन के ₹250 का “शगुन” डालने जा रहा हूं, ताकि प्रदेश की प्रत्येक लाडली बहन का रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियों से सजे.”

आपको बता दें लाड़ली बहनों को पहले से ही 1250 रूपये की राशि हर माह दी जा रही है. इस माह रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए 250 रूपये अतिरिक्त दिए जाने का ऐलान सीएम मोहन ने किया है. सीएम मोहन के अनुसार कल यानि कि 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रूपये की राशि भेज दी जाएगी. सीएम मोहन यादव का कहना है कि लाडली बहनों को ये अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन पर्व पर साड़ी खरीदने के लिए दी जा रही है. इसके साथ ही जो हर माह राशि दी जाती है उसे भी तय समय अनुसार डाला जाएगा.

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले उपहार के तौर पर 250 रुपए मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में देने का फैसला किया है यह राशि मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी और इसके लिए लाडली बहनों को ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह राशि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त 2024 को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.

दूसरे उपहार के बारे में बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त को भी ट्रांसफर करेंगे यह राशि संभवत 10 अगस्त को लाडली बहनों के सीधे बैंक खाते में पहुंच जाएगी जो कि रक्षाबंधन से पहले दूसरे उपहार के रूप में देखी जा रही है.

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है और बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार 450 रुपए में लाडली बहनों को गैस सिलेंडर देने का फैसला कर लिया है यह लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन से पहले तीसरे उपहार के रूप में देखा जा रहा है.

कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, अभी गैस सिलेंडर 848 रुपए का है. जिसमें से 450 लाडली बहना को देना होगा. बाकी 398 रुपये सरकार देगी. इसके लिए 160 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसके अलावा पीएम बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार कराएगी, जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी. 2 लाख का बीमा जो मिलेगा. उसमें 1 लाख एक्सीडेंटल की स्थिति में मिलेगा. इससे 57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया। मध्य प्रदेश में करीब 1.29 करोड़ से अधिक लाडली बहनों की संख्या है। लाडली बहनों को राज्य की सरकार 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी देती है।

Related Articles

Back to top button