दिल्लीराज्य

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, 2 अक्टूबर से 26 नए रूट पर दौड़ेंगी 151 बसें, जानें पूरी डिटेल

Delhi News: दिल्ली परिवहन विभाग नए सिरे से निर्धारित किए गए 26 रूटों पर दो अक्टूबर से 151 बसों का संचालन करेगा. पहले चरण में होने वाले ट्रायल रन में देखा जाएगा कि कितनी सवारी मिल रही हैं, इसके बाद अगले चरण में नए रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा.

विभाग ने उन रूटों को निर्धारित कर लिया है जिन पर बसों का संचालन होना है. सबसे अधिक 14 बसें रूट नंबर 946 (आनंद विहार से मंगोलपुरी) पर चलेंगी. उसके बाद रूट नंबर 817एन(नजफगढ़ से कश्मीरी गेट) पर 13 बसों का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को आसानी हो.

सर्कुलर और ट्रंक रूट पर 5-10 मिनट के अंतराल पर बसें संचालित होंगी, वहीं प्राइमरी रूट पर 10 से 20 मिनट के अंतराल पर यात्रियों को बस मिलेगी. बता दें कि सर्कुलर रूट वह रूट है जिसपर बसें जहां से शुरू होती हैं लास्ट में वहीं आकर रुकती हैं, जबकि ट्रंक रूट लंबी दूरी के रूट होते हैं. वहीं प्राइमरी रिंग रूट वे होते हैं जो आंतरिक रूप से शहर को जोड़ते हैं.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि बस अड्डे के अंदर डीटीसी बसों के लिए स्टैंड किराया खत्म किया जाएगा. साथ ही कश्मीरी गेट पर खड़े होने के लिए लोकल बसों के लिए स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बस डिपो पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने को लेकर भी हमने अधिकारियों के साथ बैठक की है.

एयरपोर्ट रूट- आजादपुर टर्मिनल से 6 बस, एयरपोर्ट से रिठाला-7 और एयरपोर्ट से नजफगढ़ के लिए 7 बसें चलेंगी.

सर्कुलर रूट
मोरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और नेहरू प्लेस पर 17 बसें चलेंगी.

द्वारका सब सिटी रूट
द्वारका सेक्टर-10 से एयरपोर्ट तक दो बस, सेक्टर-10 से बदरपुर तक 5, द्वारका सेक्टर-16 से रोहणी सेक्टर-16 तक तीन, द्वारका सेक्टर-21 से सराय काले खां तक पांच, द्वारका-21 से सफदरजंग तक तीन बसें चलेगीं.

Related Articles

Back to top button