टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 14 ट्रेनों की बढ़ाई ट्रिप

नई दिल्ली : रेल यात्रियों (Rail Passenger) के लिए अच्छी खबर है। अगर आप त्योहारों के सीजन में अपने घर जानें की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लिए कई स्पेशल ट्रेनों की ट्रिप को बढ़ाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो चकी है। आप IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in और चुनिंदा पीआरएस काउंटर्स से टिकट ले सकते हैं।

रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि ‘यात्रियों की यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए 7 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की यात्राओं को बढ़ाया जा रहा है. इन ट्रेनों की बुकिंग 24 अगस्त, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।’

रेलवे ने जिन 14 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की ट्रिप बढ़ाने का एलान किया है उनका डिटेल इस प्रकार है

ट्रेन संख्या 02929 : बांद्रा टर्मिनस से जैसेलमेर जानेवाली वीकली स्पेशल अब 3 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02930 : जैसेलमेर से बांद्रा टर्मिनस जानेवाली वीकली स्पेशल 4 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09027 : बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी जाने वाले साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 4 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09028 : जम्मू तवी से बांद्रा टर्मिनस जाने वाले स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09057 : उधना जंक्शन (सुरत) से मंडुवाडीह जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल 3 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09058 : मंडुवाडीह से उधना जंक्शन (सुरत) जाने वाली ट्रेन अब 5 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09424 : गांधीधाम जंक्शन से तिरूनेलवेली जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल 6 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09423 : तिरूनेलवेली से गांधीधाम जंक्शन जाने वाली ट्रेन 6 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09451 : गांधीधाम जंक्शन से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 3 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09452 : भागलपुर से गांधीधाम जंक्शन जाने वाली ट्रेन अब 6 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09205 : पोरबंदर से हावड़ा के लिए सप्ताह में 2 बार जाने वाली ट्रेन 1 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09206 : हावड़ा से पोरबंदर के लिए सप्ताह में 2 बार जाने वाली स्पेशल ट्रेन अब 3 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02905 : ओखा से हावड़ा जाने वाली वीकली स्पेशल 5 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02906 : हावड़ा जंक्शन से ओखा जाने वाली वीकली स्पेशल 7 सितंबर, 2021 तक चलेगी।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए अपनी ओर से कवायद तेज कर दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से बहाल तो कर रही है तो लगातार स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है।

गौरतलब है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।

Related Articles

Back to top button