बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू: अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने की संभावना है। यह 52 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होने के बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उप-राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने यात्रा की व्यवस्था और तैयारियों पर चर्चा के लिए राजभवन में एक बैठक की अध्यक्षता की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समापन के बाद प्रशासन श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारी में जुट जाएगा। यात्रा के लिए पंजीकरण अगले महीने के अंत में विभिन्न बैंकों की शाखाओं में शुरू होने की उम्मीद है।
यात्रा की आरती का सीधा प्रसारण जुलाई महीने से शुरू होगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष बालटाल और पहलगाम मार्गों से एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।