यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम
पटना: बिहार के यात्रियों के भारी आँकड़े को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने अलग-अलग ट्रेनों में जेनरल कोचों को सम्मिलित करने का फैसला लिया है. कोरोना के कारण सभी ट्रेनें पहले से ही स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जा रही थी, रेलवे ने अब इन्हीं ट्रेनों में अनारक्षित कोचों को फिर से पूर्ववत आरम्भ करने का फैसला लिया है. अभी तक कोरोना महामारी से चली आ रही इन ट्रेनों में अनारक्षित कोचों की सीटों का भी आरक्षण आवश्यक किया गया था. इन सभी ट्रेनों में पहले केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब अनारक्षित टिकटों के साथ भी यात्रा करने की मंजूरी दी जा रही है. इसके लिए जनरल टिकट जारी की जाएगी जिससे यात्री अब जनरल टिकट खरीद कर इस यात्रा का फायदा उठा सकेंगे.
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनों में होंगे ये आनरक्षित डिब्बे:-
भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: (13419/13420) वर्तमान में इस ट्रेन में 11 कोच हैं जिसमें से 5 कोचों को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है. जिसमें अब अनारक्षित टिकट लेकर भी यात्री यात्रा कर सकेंगे.
दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: (13401/13402) वर्तमान में इस ट्रेन में 15 कोच हैं जिसमें से 5 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस: (15283/15284) वर्तमान में इस ट्रेन में 6 कोच हैं जिसमें से 4 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस: (15713/15714) वर्तमान में इस ट्रेन में 12 कोच हैं जिसमें से 6 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस: (14223/14224) वर्तमान में इस ट्रेन में 7 कोच हैं जिसमें से 4 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
रांची-चोपन एक्सप्रेस: (18631/18632) वर्तमान में इस ट्रेन में 10 कोच हैं जिसमें से 5 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
रांची-सासाराम एक्सप्रेस: (18635/18636) वर्तमान में इस ट्रेन में 10 कोच हैं जिसमें से 5 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
आरा-रांची एक्सप्रेस: (18639/18640) वर्तमान में इस ट्रेन में 5 कोच हैं जिसमें से 4 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.
हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस: (18625/18626) वर्तमान में इस ट्रेन में 11 कोच हैं जिसमें से 6 कोच को जनरल कोच के तौर पर तब्दील किया गया है.