पंजाब

पंजाब के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने पूरी की ये मांग

जालंधर: पंजाब के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने राज्य के शिक्षकों की पहले से चली आ रही मांग को मान लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के शिक्षा विभाग ने हर साल जून महीने में होने वाले सामान्य बदलाव इस बार नए शैक्षणिक सत्र से पहले शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के सामान्य तबादलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला है। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक 12 मार्च से 19 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें शिक्षकों की काफी समय से मांग चली आ रही थी कि उन्हें उनके जिले या उनके एरिया में स्थानांतरण किया जाए। इसी मांग को आज शिक्षा विभाग द्वारा मंजूर कर लिया गया है। इसलिए इच्छुक शिक्षक जल्द से ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें।

Related Articles

Back to top button