GOOD NEWS : नवोदय विद्यालयों में पांच हज़ार सीटें बढ़ायेगी सरकार
नयी दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को नवोदय विद्यालयों में पांच हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा की है।
श्री जावेडकर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूल व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं निर्धन प्रतिभाओं को शिक्षा का अवसर देने के लिए यह कदम उठाया है।
यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत चार साल में नौ हज़ार सीटें बढ़ाई जा चुकी है। अब कुल वृद्धि 14 हज़ार हो जाएगी। अगले चार सालों में 32 हज़ार सीटों के बढ़ने की संभावना है।
अभी तक नवोदय विद्यालय में 46 हज़ार छात्र पढ़ते हैं। अब 2019-20 सत्र में पांच हज़ार छात्रों की सीटें बढ़ने से कुल छात्रों की संख्या 51 हज़ार हो जाएगी।
नवोदय विद्यालय में प्रतियोगिताओं के माध्यम से छठी कक्षा में दाखिले होते हैं और पूरी तरह अावासीय स्कूल होते हैं।
नवोदय विद्यालय देश की एक मात्र स्कूली प्रणाली है जिसमें प्रवेश परीक्षा से दाखिले होते हैं। वर्ष 2001 में साढ़े पांच लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी अब वर्ष 2019 में यह संख्या बढ़कर 31 लाख होने की उम्मीद है।
अरविंद, उप्रेती, टंडन