गुड न्यूज, मौसम विभाग ने कहा, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में 24 घंटो में होगी झमाझम बारिश
नई दिल्ली: देश में इस बार भले ही मानसून समय से पहले आने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन, अब भी कई राज्यों में गर्मी से हाल बेहाल है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की तरफ से in राज्यों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून की अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए कही बारिश तो कही घनघोर बादल चने की संभावना है। इससे निश्चित ही गर्मी से राहत मिलेगी।
देश की राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक (30.8 डिग्री सेल्सियस) रहा। आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर बादल के गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौएम विभाग की मने तो कल 29 जून से बारिश होगीइसके साथ ही अगले 10 दिनों में दिल्ली (Delhi Monsoon) अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज कहा था कि, अगले 24 घंटों में कई राज्यों में मानसून दस्तक देकर वर्षात करेगी। इसके अलावा अरब सागर और गुजरात के हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूरे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बन गई है। किसी भी घंटे अच्छी बारिश हो सकती है।