अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, मूडीज ने भारत की रेटिंग को ‘नेगेटिव’ से ‘स्टेबल’ किया
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद देश एक बार फिर उठ खड़ा होने की कोशिश कर रहा है और अर्थव्यवस्था पर इसका असर भी साफ नजर आ रहा है। ताजा खबर यह है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। मूडीज की नजर में अब तक भारत की रेटिंग नकारात्मक थी, जिसे अब ‘स्थिर’ करार दिया गया है। हालांकि इसने भारत की रेटिंग को Baa3 पर बरकरार रखा है, जो सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग को दर्शाता है। मूडीज ने कहा, उम्मीद है कि वास्तविक जीडीपी इस साल 2019-20 के पूर्व-महामारी के स्तर को पार कर जाएगी, क्योंकि आर्थिक गतिविधियों में तेजी दिखाई दे रही है। 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद में 9.3% की वृद्धि दर्ज की जाएगी, इसके बाद अगले वर्ष 7.9% की वृद्धि होगी।
कैलिफोर्निया में बेचा गया टिकट बना पावरबाल जैकपाट विजेता :किसी बड़े पावरबाल विजेता के बगैर 40 ड्रा के बाद कैलिफोर्निया में बेचा गया एक अकेला टिकट सोमवार को हुए ड्रा के सभी छह नंबरों से मेल खा गया। भाग्यशाली विजेता ने करीब 70 करोड़ डालर (करीब 522 करोड़ रुपये) का जैकपाट जीता है। सोमवार रात ड्रा किए गए विजेता नंबर 12, 22, 54, 66 और 69 हैं। पावरबाल 15 था।
सिंगापुर में कोविड-19 कानून तोड़ने वाली भारतवंशी महिला को जेल : सिंगापुर में एक भारतवंशी महिला को कोविड-19 कानून का उल्लंघन करने के लिए 13 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है। गंभीर संक्रमण और चिकित्सा प्रमाणपत्र दिए जाने के बाद भी महिला घर पर नहीं रुकी। कानून के अनुसार, संक्रमित मिलने और मेडिकल प्रमाण पत्र जारी हो जाने पर व्यक्ति कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए जाने तक घर से बाहर नहीं आ सकते हैं।
पाकिस्तान में मौलवी और उसके बेटों के खिलाफ चलेगा यौन उत्पीड़न मामला: पाकिस्तान की एक अदालत ने मौलवी मुफ्ती अजीजुर रहमान और उसके पांच बेटों के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दे दी है। सभी पर अपने मदरसा में एक विद्यार्थी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। मौलवी और उसके बेटों ने आरोप से इन्कार किया और सुनवाई का सामना करने का फैसला लिया है।