नई दिल्ली: पंजाब के मौसम को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तक मौसम साफ रहेगा, इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
हालांकि राज्य में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट आई है, लेकिन तापमान सामान्य के करीब है। जारी हुए आकंड़ों के अनुसार राज्य में सबसे अधिक तापमान पटियाला में 34 डिग्री रिकार्ड किया गया।
वहीं माहिरों का कहना है कि आज से गर्मी बढ़ने लगेगी। बता दें कि शनिवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान की मांग है कि उन्हें मुआवजा दिया जाएं।