स्पोर्ट्स

खुशखबरी : ये है बुमराह के सीरीज से हटने की वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : जसप्रीत बुमराह निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मैच से हटने के साथ सीरीज से भी हटने की बात हो रही है लेकिन अब ये खुलासा हुआ है कि वो जल्द शादी करने वाले है.

वैसे टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच टी-20 मैचों की सीरीज होगी जिसमे बुमराह को आराम मिला है. इसके बाद 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिससे बुमराह बाहर हो सकते है.

बुमराह से जुडे़ एक सूत्र ने बोला कि ये प्लेयर एक सप्ताह के अंदर शादी करेगा और शादी एक स्पो‌र्ट्स एंकर से गोवा में होगी और तारीख गुप्त है. सूत्र ये भी बताया है कि कोरोना की वजह से शादी में अधिक लोगों को बुलाया नहीं जाएगा.

वैसे भारत और इंग्लैंड सीरीज के चलते टीम बायो सिक्योर बबल में है, इसलिए बुमराह की शादी में भारतीय प्लेयर्स जा आना मुश्किल है. वैसे टीम इंडिया ने अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन बुमराह को स्पिन पिच की वजह से अधिक गेंदबाजी करने का अवसर नहीं मिला था.

चेन्नई में खेले गये दूसरे टेस्ट में भी उन्हें आराम दिया था और मोहम्मद सिराज ने इशांत शर्मा के साथ तेज गेंदबाजी संभाली थी. तीसरे टेस्ट के बाद बीसीसीआई ने जारी बयान में बोला था कि बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

इस बारे में एक हिंदी अख़बार से बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बोला कि बुमराह को शादी के लिये और टाइम चाहिए था और अब क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी अब आईपीएल 2021 में होगी, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड सीरीज के बाद होगी.

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में चार विकेट लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार मिली थी. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों में 11 विकेट की सफलता मिली और ब्रिसबेन में खेले जा चुके अंतिम टेस्ट में पेट की मांसपेशी में खिंचाव की वजह से वो नहीं खेल पाये थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button