GOOD NEWS: आरयू कैंपस के लिए होगी बंपर बहाली
रांची. झारखंड के रांची विश्वविद्यालय में साल 2016 में नौकरियों की बहार आने वाली है. तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के लिए कुल 180 लोगों की नियुक्ति होगी और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
थर्ड ग्रेड के लिए 100 जबकि चतुर्थ वर्ग के लिए 80 पदों पर नियुक्ति होनी है. इस बात की जानकारी देते हुए रांची विवि के प्रति कुलपति एम रजीउद्दीन ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश पांडेय के पास नियुक्ति का अधिकार है, लेकिन नियुक्ति उन्हीं लोगों की हो पाएगी जो झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होंगे.
इससे पहले रांची विवि अपने यहां के रिक्तियों की सूचना कर्मचारी चयन आयोग को देगा और फिर परीक्षा में उतीर्ण लोगों की सूची कर्मचारी चयन आयोग विवि को देगा. इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति के पास यह अधिकार होगा कि वह किसे नियुक्त करते हैं या नहीं.