फीचर्डराष्ट्रीय

Goodnews: डबल बोनस पर लगी बोर्ड की मुहर…..

img_20160916012949नई दिल्ली। रेलकर्मियों को इस साल डबल बोनस का लाभ मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन वृद्धि का एरियर देने के बाद रेलवे बोर्ड ने पिछले साल के बोनस का एरियर देने की भी घोषणा कर दी है।

गुरुवार को रेलवे बोर्ड से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई। 2014-2015 के प्रोडक्टिव लिंक्ड बोनस के रूप में रेलकर्मियों को 8,975 रुपए मिले थे लेकिन वित्त मंत्रालय की सहमति से रेलवे बोर्ड ने सात हजार रुपए के सीलिंग के आधार पर बोनस देने की घोषणा कर दी है।
लिहाजा पिछले साल के बोनस एरियर के रूप में कर्मियों को 8,976 रुपए मिलेंगे। साथ ही इस साल के बोनस के रूप में कर्मियों के खातों में 17, 951 रुपए पहुंचेंगे। बोर्ड के आदेश से रेलकर्मियों में खुशी की लहर है। दुर्गापूजा से पहले रकम रेलकर्मियों के खातों में पहुंच जाएंगे।

Related Articles

Back to top button