उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

यूपी में फिर मालगाड़ी पटरी से उतरी, झांसी रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना, रेल यातायात बाधित

उत्तर प्रदेश: झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi-Kanpur station) के पास झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक (Jhansi-Kanpur railway track) पर एक मालगाड़ी (goods train) के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे झाँसी-कानपुर रेलवे लाइन बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल रेल यातायात को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में मालगाड़ियों का पटरी से उतरने के कई मामले आ चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर झांसी रेलवे स्टेशन के पास झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

बता दें कि इससे पहले 22 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-प्रयागराज खंड (Kanpur-Prayagraj section) में मौजूद फतेहपुर(Fatehpur) के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर थी। फतेहपुर के निकट रमवा स्टेशन यार्ड में, दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (Deen Dayal Upadhyay station) की दिशा में जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई थी।

Related Articles

Back to top button