Google ने खरीदा यह स्टार्टअप, अब आपका फोन हो जाएगा डाउडस्पीकर
Google ने चुपके से UK के स्टार्टअप Redux को खरीद लिया है। यह स्टार्टअप वाइब्रेशन के जरिए किसी भी स्मार्टफोन और टैबलेट की डिस्प्ले को स्पीकर में बदलने की तकनीक पर काम करता है, हालांकि यह साफ नहीं है कि गूगल यह डील कब करेगा और इसकी कीमत क्या है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने यह सौदा पिछले साल अगस्त में ही कर लिया है।
रेडक्स (Redux) ने मोबाइल के लिए साउंड और टच से जुड़े कई प्रोडक्ट्स डेवलप किए हैं लेकिन अभी तक किसी बड़े ब्रांड के साथ कंपनी ने अपनी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है। कंपनी की इस तकनीक की टेस्टिंग भी हुई है जिसमें डिस्प्ले की साउंड क्वालिटी शानदार रही है। इस तकनी को रेडक्स ने पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था।
रेडक्स के एक प्रवक्ता ने पिछले अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे किसी भी स्क्रीन को हाई क्वालिटी डाउडस्पीकर में बदल सकते हैं। ऐसे में अगर यह तकनीक फोन में आती है तो स्पीकर की जरूरत नहीं होगी।