ज्ञान भंडार
Google Pixel 2 ने जीता दुनिया के बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा का खिताब
गूगल के पिक्सल 2 स्मार्टफोन ने कैमरे के मामले में एक बार फिर से दुनिया के टॉप स्मार्टफोन आईफोन 8 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को पीछे छोड़ दिया है।
गूगल के पिक्सल 2 में 12.2MP का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इस कैमरे में डुअल पिक्सल ऑटो फोकस और ऑप्टिकल इमेंज स्टेबलाइजेसन फीचर भी है। इसके अलावा कैमरा HDR+ फीचर और एडवांस्ड पोट्रेट दिया गया है। फोन का कैमरा गूगल लेंस से लैस है जिसका फायदा यह होगा कि कैमरे को किसी सब्जेक्ट पर फोकस पर उसकी पूरी जानकारी आपको फोन की स्क्रीन पर मिल जाएगी।
Google Pixel 2 में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज और 2700 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड ऑरियो 8.0 के साथ बाजार में आएगा। Google Pixel 2 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये, 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी। भारत में फोन की प्री-बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी और बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी।