अन्तर्राष्ट्रीय
Google की मूल कंपनी अल्फाबेट के भी CEO बने सुंदर पिचाई…
टेक दिग्गज गूगल ने मंगलवार को भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। पिचाई से पहले यह जिम्मेदारी सर्गी ब्रिन के पास थी। अल्फाबेट की स्थापना साल 2015 में ‘कंपनियों को समूह’ के रूप में की गई थी। यह गूगल को को उन प्रतिष्ठानों जैसे, वायमो (स्वचालित कार) वेरिली (जैव विज्ञान) कैलिको (बायोटेक आर एंड डी) साइडवॉक लैब (शहरी नवोन्मेष) और लून (गुब्बारे की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्धता), से अलग करती है जो इसके मूल व्यवसाय नहीं हैं।
गूगल के सहसंस्थापक लैरी पेज और अल्फाबेट के सीईऔ व प्रेसीडेंट ब्रिन कंपनी में सहसंस्थापक, शेयरधारक और अल्फाबेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में बने रहेंगे। दूसरी ओर पिचाई अब गूगल और अल्फाबेट दोनों के सीईओ बन गए हैं।