टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Google का तगड़ा झटका! 31 मई से बंद होंगे ‘ये’ Apps, ये है चौंकाने वाली वजह

नई दिल्ली: हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां दरअसल गूगल ने हम सभी को एक बड़ा झटका दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Google ऑनलाइन लेंडिंग ऐप्स पर बैन लगाने का ऐलान किया है। Google ने नई वित्तीय सेवा नीति की घोषणा कर दी गई है। यह नीति 31 मई, 2023 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। ऐसे में अगर आपके फोन में लेंडिंग ऐप्स हैं, जिसमें आपका पर्सनल डेटा सिक्योर है, तो 31 मई से पहले उस डेटा को डिलीट कर देना या डेटा को सिक्योर कर लेना फायदेमंद होगा। नहीं तो 31 मई के बाद आपका पर्सनल डाटा डिलीट कर दिया जाएगा। आइए जानते है आखिर Google ऐसा कड़ा कदम क्यों उठाया है।

दरअसल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स पर कई दिनों से धोखाधड़ी के आरोप लगते रहे हैं और केंद्र सरकार इसे लेकर सख्त हो गई है। इसके साथ ही लेंडिंग ऐप पर कर्जदाताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया गया है। ऐसे में Google ने उधार देने वाले ऐप्स को सीमित कर दिया है। इसके अलावा लोन देने वाले ऐप्स पर यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स, फोटोज का ऐसा सेंसिटिव डेटा चुराने का भी आरोप लगाया है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए Google ने इन Apps को बंद करने का फैसला लिया है।

इसी वजह से Google ने ऐसे ऐप्स के लिए पर्सनल लोन पॉलिसी अपडेट जारी किया है। इससे प्ले स्टोर पर उधार देने वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लग जाएगा। इस पॉलिसी अपडेट के बाद ऐप यूजर्स फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन और कॉल लॉग्स को एक्सटर्नल स्टोरेज से एक्सेस नहीं कर पाएंगे। मोबाइल एप के कर्जदारों ने शिकायत की है कि उन्हें कर्ज के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। आरोप यह भी लगा कि कर्ज वसूली एजेंटों ने उनके फोटो, कॉन्टैक्ट्स का गलत इस्तेमाल किया।

Related Articles

Back to top button