गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की कोविड-19 की समीक्षा
गोरखपुर, 10 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज पहुंच कोविड-19 के बढ़ते मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 नियंत्रण के लिये उठाये गए कदमों को भी जाना।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की और गहनतापूर्वक जानकारियां इकट्ठी की। कोविड नियंत्रण के लिए हुई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए सरकार कृत-संकल्पित है। समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों का दायित्व है।
बैठक में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीएम के. विजेंद्र पांडियन, एसएसपी दिनेश कुमार पी., प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉ. गणेश, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, सदर सांसद रवि किशन, विधायक संगीता यादव आदि मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ चौरीचौरा जगत नारायण कनौजिया की देखरेख में संभाली गई।
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos