मध्य प्रदेशराज्य

सरकार ने स्वीकारा PM आवास योजना में हुई अनियमितताएं

भोपाल: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया है कि होशंगाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना अनियमितताएं पाई गई है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने यह बात स्वीकार की है। शर्मा के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद ने कलेक्टर होशंगाबाद को यह जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 346 में से 260 हितग्राही पाए गये।

मंत्री ने बताया कि नगरपालिका होशंगाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में चार डीपीआर में लगभग 1939 आवास स्वीकृत किए गए थे। इसमें से 913 प्रकरण पट्टे पर, 564 स्वयं की भूमि पर, सौ अन्य दस्तावेजों एवं 195 प्रकरण बिना दस्तावेजों के स्वीकृत किए गये है। 129 प्रकरणों में परीक्षण किया जा रहा है।38 प्रकरण समर्पित किए गए है। मंत्री ने विधायक शर्मा के सवाल के जवाब में माना कि नगरपालिका होशंगाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाखों की अनियमितताएं मिली है। संचालनालय द्वारा कराई गई जांच में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाई गई है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर उत्तरदायित्व निर्धारण की कार्यवाही प्रचलन में है।

Related Articles

Back to top button