टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई ना बरते सरकार: प्रियंका


नयी दिल्ली (एजेंसी): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर गहरा दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ, एसओ सहित आठ जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं।”

उन्होंने कहा “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त करवाई करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। “

गौरतलब है कि कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

Related Articles

Back to top button