राज्यराष्ट्रीय

सरकारी कर्मचारियों का आतंकवादियों से था संबंध, उपराज्यपाल ने लिया कड़ा एक्शन

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी संबंधों के चलते दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश सरकार के दो कर्मचारियों, वरिष्ठ सहायक इश्तियाक अहमद मलिक और सहायक वायरलेस ऑपरेटर बशरत अहमद मीर को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के चलते बर्खास्त कर दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान गांव जोफर में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इलाके में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

Related Articles

Back to top button