टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

गरीबों को लॉकडाउन से उत्पन्न संकट से उबारे सरकार: राहुल प्रियंका


नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को सरकार से गरीब मजदूरों की मदद करने तथा धीरे धीरे कारोबारी गतिविधि शुरू करने का आग्रह किया है।

श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, “एक साथ लॉकडाउन ने लाखों किसानों, प्रवासी मज़दूरों, दिहाड़ी मज़दूरों तथा कारोबारियो को असाधरण संकट और परेशानियों में डाल दिया है। इसको ‘स्मार्ट’ तरीके से लागू करने, टेस्टिंग का दायरा बढ़ाकर कोरोना के दायरे वाले इलाकों को आइसोलेट कर अन्य इलाकों में धीरे धीरे कारोबारी गतिविधियां शुरू कर देनी चाहिए।”

श्रीमती वाड्रा ने इस दौरान एक ट्वीट किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर गरीबों को छह माह तक राशन मुफ्त देने की मांग को सही ठहराया और कहा कि लॉकडाउन से संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करना सरकार का फर्ज है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के ये सुझाव राशन की कमी झेल रहे लोगों की मदद करेंगे। दस किलो मुफ्त राशन अगले छह महीने तक राशन कार्ड वालों और बिना कार्ड वाले जरूरतमंद दोनों को मदद करेगा।”

Related Articles

Back to top button