गरीबों को लॉकडाउन से उत्पन्न संकट से उबारे सरकार: राहुल प्रियंका
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को सरकार से गरीब मजदूरों की मदद करने तथा धीरे धीरे कारोबारी गतिविधि शुरू करने का आग्रह किया है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, “एक साथ लॉकडाउन ने लाखों किसानों, प्रवासी मज़दूरों, दिहाड़ी मज़दूरों तथा कारोबारियो को असाधरण संकट और परेशानियों में डाल दिया है। इसको ‘स्मार्ट’ तरीके से लागू करने, टेस्टिंग का दायरा बढ़ाकर कोरोना के दायरे वाले इलाकों को आइसोलेट कर अन्य इलाकों में धीरे धीरे कारोबारी गतिविधियां शुरू कर देनी चाहिए।”
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के ये सुझाव राशन की कमी झेल रहे लोगों की मदद करेंगे।
10 किलो मुफ्त राशन अगले 6 महीने तक राशन कार्ड वालों और बिना कार्ड वाले जरूरतमंद दोनों को मदद करेगा। pic.twitter.com/irHAcgLqsi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 13, 2020
श्रीमती वाड्रा ने इस दौरान एक ट्वीट किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर गरीबों को छह माह तक राशन मुफ्त देने की मांग को सही ठहराया और कहा कि लॉकडाउन से संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करना सरकार का फर्ज है।
किसानों,श्रमिकों,दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों,सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता।पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है।देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है:बड़े स्तर पे टेस्ट,वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2020
उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के ये सुझाव राशन की कमी झेल रहे लोगों की मदद करेंगे। दस किलो मुफ्त राशन अगले छह महीने तक राशन कार्ड वालों और बिना कार्ड वाले जरूरतमंद दोनों को मदद करेगा।”