बेटियों के ससम्मान जीवन निर्वहन के लिये कृत-संकल्पित है सरकार – मंत्री डॉ. मिश्रा
दतिया: बेटियों के जन्म से लेकर ससम्मान जीवन-यापन के लिये राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई, नौकरियों में आरक्षण, स्थानीय निकाय निर्वाचन में आरक्षण के साथ ही विवाह की जिम्मेदारी का निर्वहन भी सरकार पूर्ण निष्ठा से कर रही है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में शुक्रवार को 701 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए यह बात कही। उन्होंने नव-दंपत्तियों को 11-11 हजार रूपये की राशि के चेक भी वितरित किये।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अब बेटियाँ वरदान हैं। सरकार ने बेटियों के सशक्तिकरण के लिये हरसंभव सभी उपाय सुनिश्चित किये हैं, जिससे बेटियाँ अब माँ-बाप के लिये बोझ नहीं रह गयी हैं। समारोह की अध्यक्षता दतिया जिले के प्रभारी और लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने की। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरोनिया, सुरेन्द्र बुधौलिया सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पुजारियों का किया सम्मान
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया की गहोई वाटिका में 115 मंदिरों के पुजारियों को तिलक, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने माँ पीतांबरा प्राकट्य और दतिया गौरव दिवस पर हुए ऐतिहासिक समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिये सभी पुजारियों का आभार प्रदर्शित किया।