कोरोना के खिलाफ जंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार: शाह
नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही और देश को मजबूत बनाने की योजना में लगी है।भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज उठाये गये कदमों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किये गये इन उपायों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को बल मिलता है।
Modi government is leaving no stone unturned in this fight against COVID-19, ensuring minimum disruption in people’s lives while planning for a strong and stable India in days ahead.
Steps taken by RBI today, to boost Indian economy, further reinforce PM @narendramodi’s vision.
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2020
सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा, “ कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लोगों के जीवन में कम से कम व्यवधान सुनिश्चित करते हुए वह आने वाले दिनों में सशक्त भारत के लिए योजना बना रही है। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गये कदमों से प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को बल मिलता है।”
RBI’s decision to extend 25000cr credit facility to NABARD will greatly help our farmers, 15,000cr to SIDBI will provide much needed financial stability to MSMEs & startups, boost the Make in India program. 10,000cr to NHB and liquidity measures for Banks & NBFCs will help too
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“ नाबार्ड के लिए 25000 करोड़ रुपये के प्रावधान से किसानों को मदद मिलेगी, सिडबी को 15000 करोड़ रुपये के प्रावधान से एमएसएमई और स्टार्टअप को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। एनएचबी को 10000 करोड़ की मदद और बैंकों के लिए तरलता उपायों से भी सहायता मिलेगी।” उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रिवर्स रेपो दर में कमी करते हुए अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।