उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

यूपी : सरकार पढ़ाई-लिखाई की चिंता में

लखनऊ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा कमेटी की एक अहम बैठक हुयी। बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए शिक्षा कमेटी की बैठक में उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा की बची परीक्षाओं को लॉकडाउन समाप्ति के तीन सप्ताह के बाद प्रारंभ करने तथा जून या जुलाई प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने पर विचार हुआ। लॉकडाउन समाप्ति के बाद कम से कम तीन सप्ताह तक का समय विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए दिया जाएगा।

शैक्षिक चैनल बनाए जाने पर भी विचार

शिक्षा कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा व्यवसायिक शिक्षा विभाग के अपने अलग-अलग शैक्षिक चैनल बनाए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए वाइस चांसलर एकेटीयू विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार एवं विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील चैधरी सदस्य होंगे। कमेटी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।


जारी है ऑनलाइन पढ़ाई – लिखाई

सत्र को नियमित करने के लिए यदि आवश्यकता होगी तो क्लास पाठन की अवधि को बढ़ाए जाने तथा ग्रीष्म एवं शीतकालीन अवकाश को न्यून करने पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में प्राविधिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि ऑनलाइन टीचिंग सतत रूप से जारी है। अब तक लगभग 65 प्रतिशत कोर्स कंप्लीट हो चुके हैं तथा 2470 लेक्चर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि न लाइन लर्निंग के लिये बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन, आकाशवाणी, दिक्षा पोर्टल, टाॅप पैरेन्टस् मोबाइल एप एवं वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को लाॅक डाउन अवधि के दौरान बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।

बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा श्रीमती राधा चैहान, वाइस चांसलर एकेटीयू लखनऊ विनय कुमार पाठक, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार एवं विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास

राज्य सरकार ने स्कूल बन्द होने के कारण आगामी 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक आन-लाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिये सभी जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचर्यों से चर्चा कर लाकडाउन की अवधि में पढाये जाने वाले पाठ्यक्रम, समय-सारणी का निर्धारण कर कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनवायें जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-पाठ्य पुस्तकें एवं दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध विषयवार शैक्षिक वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालयों/अध्यापकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी विषय अध्यापकों द्वारा डाउनलोड ई-पुस्तक/वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कम से कम एक दिन पूर्व विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाये तथा अगले दिन निर्धारित समय पर ग्रुप पर विद्यार्थियों की कठिनाइयों का निराकरण एवं शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन भी किया जाएगा। पठन-पाठन के अनुश्रवण के लिए सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रैन्डम आधार पर इन व्हाटसऐप ग्रुप पर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button