सरकारी नौकरी: महिला हेल्थ वर्करों की बंपर भर्ती, 9212 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए डिटेल
UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक नर्सेज एंड मिडवाइव्स (ANM) मुख्य परीक्षा का रास्ता खोल दिया है. यूपी में ANM के 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
कब से कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. फीस जमा करने की अंतिम
तिथि भी 5 जनवरी निर्धारित की गई है. अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉ्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परक्षा (PET) के स्कोर के आधार पर की जाएगी. इस परीक्षा में वही केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो पीईटी 2021 में सम्मिलित हुए हैं और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है.
आवेदन शुल्क
मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क अदा करना होगा.अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता है.
आयु सीमा
सीधी भर्ती के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी 1 जुलाई को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा ना हो. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें.
100 अंकों की होगी परीक्षा
ANM के लिए 100 प्रश्नों की परीक्षा होगी. इसका समय दो घंटे निर्धारित किया गया है. सभी बहुविकल्पीय प्रश्न के एक अंक होंगे. परीक्षा में माइनस मार्किंग रहेगी. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे.