गांधीनगर : गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा ने आज कहा कि राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों को नियमित तौर पर फिर से शुरू करने के मामले में किसी तरह की हड़बड़ी नहीं दिखायेगी।श्री चूडासमा ने आज यहां पत्रकारोें से कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर उनकी और सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा है। सरकार स्कूलों, कॉलेजों को खोलने के मामले में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहती। उन्होंने कहा कि कल उनकी राज्य के शिक्षाविदों के साथ एक वेबिनार के जरिये चर्चा हुई थी।
शिक्षाविदों ने भी पाठ्यक्रम में कटौती तथा जब कभी भी शिक्षण संस्थान शुरू हों, पहले कॉलेज, फिर नौवीं-दसवीं कक्षा और इसके बाद आठवीं और सातवीं तथा सबसे अंत में प्राथमिक स्कूल खुले। ज्ञातव्य है कि गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमण के 44000 से अधिक मामले आ चुके हैं जिनमें से करीब 2100 की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल 11000 से अधिक सक्रिय मामले भी हैं। कोरोना के फैलाव पर नियंत्रण के सिलसिले में केंद्र की एक उच्च स्तरीय टीम आज भी सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद और सूरत महानगरों का दौरा कर रही है।