राजस्थानराज्य

स्कूल से घर लौटी सरकारी टीचर 3 साल की बेटी को लेकर खुद पर डाला पेट्रोल.. और लगा ली आग, तड़प-तड़प कर निकली जान

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी अपने घर में संदिग्ध रूप से जली हुई हालत में मिलीं। महिला पर आरोप है कि उसने खुद को और अपनी बेटी को ज़िंदा जला लिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में अस्पताल में महिला की मौत हो गई। बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में 20 साल की महिला निक्कित भाटी को उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने उसके बेटे के सामने ज़िंदा जला दिया था।

सरकारी स्कूल की लेक्चरर संजू बिश्नोई ने शनिवार सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में गंभीर रूप से जलने के कारण दम तोड़ दिया। इससे एक दिन पहले ही उनकी तीन साल की बेटी यशस्वी को सरनाडा गांव स्थित उनके घर में ज़िंदा जला दिया गया था। पुलिस के अनुसार, संजू शुक्रवार को स्कूल से लौटी और बाद में खुद को घर के अंदर बंद कर लिया। उसने कथित तौर पर लॉबी में डाइनिंग टेबल की कुर्सी पर पेट्रोल डाला, खुद पर और अपनी बेटी पर भी पेट्रोल डाला और खुद को आग लगा ली। दोनों आग की लपटों में घिर गईं और फर्श पर गिर गईं, जहां यशस्वी ज़िंदा जल गई। संजू गंभीर रूप से जल गई और अगले दिन उसकी मौत हो गई। केवल उसके पैर के तलवे ही बचे थे। घटनास्थल से एक पेट्रोल का डिब्बा बरामद किया गया।

जांच अधिकारी मंडोर एसीपी नागेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि, संजू के माता-पिता ने उसके पति दिलीप बिश्नोई, उसकी सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। संजू 2021 से फिटकासनी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर के तौर पर कार्यरत थीं। हादसे वाले दिन, उनके पति उन्हें सुबह स्कूल छोड़कर दोपहर 1 बजे वापस आए। शाम तक, आग लगने की खबर सामने आई, जिसमें मां और बच्चे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि संजू, जिसकी शादी दस साल पहले दिलीप से हुई थी, लगातार प्रताड़ित हो रही थी और चार-पाँच महीने पहले उसका अपने ससुराल वालों से झगड़ा भी हुआ था। शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह के बाहर तनाव बढ़ गया, जब संजू के ससुराल वालों ने शवों की कस्टडी मांगी, लेकिन उसके माता-पिता ने इसका विरोध किया।

Related Articles

Back to top button