सरकार ने CBDT-आरबीआई और ईडी से करवाएगी पैंडोरा पेपर्स केस की जांच
नई दिल्ली: पैंडोरा पेपर्स मामले में भारत सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया। सीबीडीटी चेयरमैन की अध्यक्षता में विभिन्न जांच एजेंसियों का समूह इस पूरे मामले की जांच करेगा। इस पूरे प्रकरण में भारत की कई बड़ी हस्तियां सवालों के घेरे में है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गये बयान में कहा गया है, ‘सरकार ने इस पूरे मसले को अपने संज्ञान में लिया है। संबंधित एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच करेंगी और कानून के हिसाब मामले में कार्रवाई की जाएगी।’
वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया कि अभी तक मीडिया में कुछ भारतीयों का नाम सामने आ रहा है। यहां तक कि ICIJ (www.icij.org) ने भी अभी कोई नाम रिलीज नहीं किया है। सोमवार को भारत सरकार ने इस पूरे मामले की जांच करने का निर्देश जिस समूह को दिया उसकी अध्यक्षता सीबीडीटी के चेयरमैन करेंगे। इसके अलावा उस समूह में प्रवर्तन निदेशालय (ED), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और FIU के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।