बाहर से लौटे 15 लाख श्रमिकों को रोजगार देगी सरकार
लखनऊ (ब्यूरो): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में सरकार स्थानीय स्तर पर 15 लाख लोगों को रोजगार देगी। ये अपने प्रदेश के वे लोग हैं जो दूसरे प्रदेशों में काम करते थे, पर कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन के कारण लौट आए हैं या आने वाले हैं। सरकार इस बावत कार्ययोजना बना रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में आज हरियाणा से 82 बसों के जरिए वहां के 16 जिलों से 2224 लोगों को लाया गया। फिलहाल घर जाने के पहले इन सबको तय समय तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। उपरोक्त बातें आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की जानकारी देते हुए बतायीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, गर्मी आ गई है, तालाब-चेक डैम का काम पूरा कराएं
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने एक समिति गठित की है। प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसे कार्य योजना बनाकर सफलतापूर्वक लागू किया जा सकता है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि तालाब व चेक डैम आदि से सम्बन्धित कार्य शुरू कराये जाए। इन कार्याें में प्रवासी मजदूरों को भी लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया।
उन्होेंने बड़ी संख्या में शेल्टर होम को तैयार किये जाने पर बल देते हुए कहा कि इनमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए, भोजन एवं शौचालय की सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने कम्युनिटी किचन को और प्रभावी बनाये जाने को कहा है।
एमएसएमई के संचालन को बढ़ावा दिया जाए: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी उद्योग के संचालन से यदि संक्रमण फैलने की जरा भी सम्भावना हो तो उसे संचालन की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के संचालन को बढ़ावा दिया जाए, क्योंकि इनके माध्यम से इंफेक्शन बढ़ने की सम्भावना नहीं है। इस सेक्टर के उद्योगों के कच्चे माल की आपूर्ति के लिए सप्लाई चैन बनायी जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव एमएसएमई को पीपीई किट्स की आपूर्ति व्यवस्था को बढ़ाने को कहा है।
प्रदेश में कृषि उपकरणों की कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कृषि विभाग द्वारा इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि प्रदेश में कृषि उपकरणों की कमी नहीं है। किसान समय से फसल कटवाते हुए अपनी उपज को क्रय केन्द्र पर ले जाएं। प्रदेश में पर्याप्त संख्या में क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मण्डियां तथा क्रय केन्द्रों पर भीड़ एकत्र न हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावी ढंग से लागू रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि मण्डी तथा क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 50 लाख कुन्तल से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है।
गोरक्षा भी जिम्मेदारी, योगी ने कहा इनके खाने की पूरी चिंता करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहाँ एक तरफ लोगों का पूरा ख्याल रख रहे हैं वहीं उन्हें गोवंशों की भी पूरी चिंता है। उन्होंने कहा है की 5 लाख निराश्रित गोवंश हैं जिनके खाने की पूरी चिंता रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 06 लाख लोग 14 दिन का क्वारंटीन कर घर जा चुके हैं और अब वे घर पर क्वारंटीन में हैं। इन लोगों के स्वस्थ होने पर इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए।