महिला चालकों को मुफ्त प्रशिक्षण देगी सरकार
नई दिल्ली: सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा महिला चालकों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पहले डीटीसी में महिला चालकों की भर्ती में छूट दी गई है।
अब बुराड़ी में महिला चालकों को व्यावसायिक वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र बनाने की तैयारी है जहां उनके प्रशिक्षण का खर्च भी सरकार उठाएगी। अधिकारियों की मानें तो सरकार अगले बजट में इसे लेकर एक प्रस्ताव ला सकती है। बताते चलें कि दिल्ली में अभी तक महिलाओं के लिए अलग से कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। दिल्ली परिवहन निगम में वर्षों से सिर्फ एक महिला चालक ही तैनात है। दिल्ली सरकार मार्च में दिल्ली का बजट पेश करने की तैयारी में है।
बजट को लेकर विभाग अपना प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। परिवहन विभाग भी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में ई-वाहनों की भागीदारी बढ़ाने के साथ महिला चालकों के लिए प्रस्ताव लेकर आने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत बुराड़ी में महिला चालक प्रशिक्षण केंद्र तो बनाया ही जाएगा। साथ ही महिला चालक प्रशिक्षण लेने के लिए आगे आएं, उसके लिए उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी। बजट में इसके लिए वित्त विभाग से अलग से फंड की मांग की जाएगी। यानी महिला चालकों के प्रशिक्षण का खर्च भी सरकार उठाएगी।