टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सरकार का बड़ा फैसला,31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर प्रतिबंध

नई दिल्ली: कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. किसी अन्य देश की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को फिलहाल 31 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बरकरार रखने का निर्णय लिया है.

इन उड़ानों को मिलेगी रोक से छूट

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार की शाम में जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी. डीजीसीए ने इस आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Sheduled International Flights) पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी. डीजीसीए ने आदेश में यह भी साफ किया है कि यह रोक ऑल-कार्गो फ्लाइट (All-Cargo Flight) और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं है.

कुछ रूट पर उड़ानों को दी जा सकती है मंजूरी

डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है. प्राधिकरण ने कहा कि केस ऑन केस बेसिस (Case on Case Basis) पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ ही सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को भेजे गए इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

डीजीसीए का यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब भारत में भी ओमिक्रॉन के कई मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के इस वैरिएंट के बारे में माना जा रहा है कि यह वैक्सीनेटेड लोगों को भी इंफेक्ट कर सकता है. इससे पहले विमानन मंत्रालय ने 15 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. उस समय ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए थे.

कोरोना महामारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. बाद में पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानों को मंजूरी दी गई. अभी भारत का 32 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट है.

Related Articles

Back to top button